अपक्षय किसे कहते हैं? इसके प्रकारों पर प्रकाश डालिए। Important and best for   #UPSC_MAINS_ANSWER_WRITING (250 Words)
A thread
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="⬇️" title="Pfeil nach unten" aria-label="Emoji: Pfeil nach unten"> https://comeias.com/come-ias/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82-%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%87/">https://comeias.com/come-ias/...
                        
                                                
                            
                                
                                
                                
                            
                            
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    A thread
                        
                        
                        किसी चट्टान का रासायनिक, भौतिक, और जैविक घटनाओं के कारण अपने ही स्थान पर टूटने को अपक्ष्य कहते हैं।अपक्ष्य के कुछ प्रकार हैं जिनके कारण चट्टान टूट जाती है।
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        रासायनिक अपक्षय
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        जब किसी चट्टान या पर्वत पहाड़ का अपक्षय रासायनिक क्रियाओं जैसे ऑक्सीकरण का वनीकरण आदि से होता है तो उसे रासायनिक अपक्षय कहते हैं।
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        जब किसी चूने के चट्टान पर बारिश होती है तो कार्बन डाइऑक्साइड के कारण चूने के चट्टानों का पक्षी अपक्षय हो जाता है इस अपक्षय को ऑक्सीकरण अपक्षय कहते हैं। कार्बन के द्वारा उसी चट्टान का अपक्षय हो जाता है और कार्बनीकरण कहते हैं।
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        भौतिक अपक्षय
जब किसी चट्टान या पर्वत का बारिश, हवा, पाला, आदि से अपक्षय होता हैं इस प्रकार के अपक्षय को भौतिक अपक्षय कहते हैं।।
जब किसी चट्टान पर बारिश होती है तो वह चट्टान गीली हो जाती है जिस कारण चट्टान का अपक्षय हो जाता है इसी अपक्षय को बारिश के द्वारा हुआ अपक्षय कहते हैं।
                    
                                    
                    जब किसी चट्टान या पर्वत का बारिश, हवा, पाला, आदि से अपक्षय होता हैं इस प्रकार के अपक्षय को भौतिक अपक्षय कहते हैं।।
जब किसी चट्टान पर बारिश होती है तो वह चट्टान गीली हो जाती है जिस कारण चट्टान का अपक्षय हो जाता है इसी अपक्षय को बारिश के द्वारा हुआ अपक्षय कहते हैं।
                        
                        
                        जब किसी चट्टान पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं तो वह चट्टान गर्म हो जाती है परंतु रात के समय जो सूर्य किरने उस पर नहीं पड़ती तो चट्टान ठंडी होकर सिकुड़ती है और कालांतर में इसी क्रिया के कारण उनका अपक्षय हो जाता है जिसे सूर्यताप के द्वारा हुआ आप अक्षय कहते हैं।
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        जैविक अपक्षय
किसी चट्टान का अपक्षय किसी पेड़ पौधे आदि से होता है तो उसे जैविक अपक्षय कहते हैं।
पौधे अपने जड़ों के कारण चट्टान को काटकर अपक्षय ( https://comeias.blogspot.com/ )कर">https://comeias.blogspot.com/">... देते हैं इसे ही पेड़ों के द्वारा हुआ अपक्षय कहते हैं।
                    
                                    
                    किसी चट्टान का अपक्षय किसी पेड़ पौधे आदि से होता है तो उसे जैविक अपक्षय कहते हैं।
पौधे अपने जड़ों के कारण चट्टान को काटकर अपक्षय ( https://comeias.blogspot.com/ )कर">https://comeias.blogspot.com/">... देते हैं इसे ही पेड़ों के द्वारा हुआ अपक्षय कहते हैं।
                        
                        
                        This thread can be read here: https://comeias.com/come-ias/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82-%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%87/">https://comeias.com/come-ias/...
                        
                                                
                            
                                
                                
                                
                            
                            
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                
                
                        
Read on Twitter