भ्रष्टाचार मुर्दाबाद
सीतामढ़ी के पंचायत शिक्षक संजीव कुमार ने अपना गला और हाथ काट के खून से दीवार पर लिख दिया भ्रष्टाचार मुर्दाबाद! 2015 के बाद से इनको वेतन नहीं मिला था क्योंकि सरकारी अधिकारी बिना घुस के भुगतान करने को तैयार नहीं थे।
(1/n)
सीतामढ़ी के पंचायत शिक्षक संजीव कुमार ने अपना गला और हाथ काट के खून से दीवार पर लिख दिया भ्रष्टाचार मुर्दाबाद! 2015 के बाद से इनको वेतन नहीं मिला था क्योंकि सरकारी अधिकारी बिना घुस के भुगतान करने को तैयार नहीं थे।
(1/n)
नीतीश सरकार शिक्षक तक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दी है। आज गुरु पूर्णिमा है इसलिए दिन भर लोग गुरु का गुणगान करते दिखे। मगर आज ही एक गुरु इस व्यवस्था से हार कर मौत को चुनना बेहतर समझा। इनकी नाजुक हालत को देखते हुए इनको फिलहाल मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
(2/n)
(2/n)
@yadavtejashwi @TejYadav14 @RJDforIndia @pappuyadavjapl @CPIMLBIHAR @kanhaiyakumar @INCBihar
विपक्ष के नेता ध्यान दे.
विपक्ष के नेता ध्यान दे.
Read on Twitter