Amazon Prime पर एक series लॉन्च हुई है "4 more shots". यह उसकी दूसरी सीज़न है और मैं आज आपको पूरी सीज़न का निचोड़ बताती हूं इस थ्रेड में. इत्मीनान से पढ़ो और समझो कि यह सुपर इंटेलेक्चुअल बॉलीवुड वेब के नाम पर अब हमारे यूथ को किस दिशा में ले जा रहे हैं.. (१)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        कहानी है चार सहेलियों कि, जो कि एकदूसरे को सही मार्ग दिखाने में बहुत हद तक असफल लगी मुझे और साथ में बैठकर दारू पीने और बकैती करने में बहुत हद तक सफल! चारों कि स्टोरी में सबसे ज्यादा कुछ महत्व अगर किसी बात को दिया गया है तो वो है केवल सेक्स लाइफ. (२)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        उसमें से एक है कॉरपोरेट जगत की सफल वकील साहिबा,जो कि सिंगल पेरेंट है. पति देव से तलाक हो चुका है,उसका पति दूसरी शादी कर चुका है, वकील साहिबा भी किसी ऑफिस कलिग के साथ लिव इन में रहने लगती है, बेटी की कस्टडी पापा को मिल जाती है क्योंकि माताश्री ओवर ड्रंक होकर गाड़ी ठोक देती है! (३)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब उसके एक्स पति कि बीवी प्रेग्नेंट होती है और अचानक से उसको उसकी करंट पत्नी बोरिंग लगकर एक्स बीवी सेक्सी लगने लगती है, किसी नाज़ुक पल में एक्स पति पत्नी थोड़ी देर के लिए बहक जाते हैं और चुम्मा चाटी हो जाती है, फिर अचानक एक्स बीवी को याद आता है कि यह सही नहीं है! (४)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        Meanwhile बिचारा कलिग वकील साहिबा के प्यार में अंधा हो जाता है और यह बात फिर से वकील साहिबा से हजम नहीं होती, इसलिए बिना किसी वजह के और फिर से शादी के डर से वो उसे छोड़ देती है! वो बिना शादी के रहने के लिए भी तैयार है पर अब मैडम का मन भर गया है इससे तो टाटा टाटा बाय बाय! (५)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब आते हैं दूसरी महिला पर जोकि लेस्बियन भी है और बायोसेक्शुअल भी है! घर वालों से भागकर मुंबई में अपनी करियर बनाती है एस ए जीम इंस्ट्रक्टर! उसके कलिग जीम इंस्ट्रक्टर के साथ भी उसके शारीरिक संबंध रहते हैं, एक दिन ट्रेनिंग देते हुए वो एक बेहद फेमस हेरोइन के प्यार में पड़ जाती है।(६)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        किस्मत से वो हेरोइन भी लेस्बियन निकलती है और दोनों के बीच इलू इलू हो जाता है. भारी बदनामी के कारण दोनों का ब्रेकअप होता है, हेरोइन बदनामी के चलते डिप्रेशन में चली जाती है और ये उसे फिर से प्यार करके उस ज़ोन से निकलती है, सब सही है, दोनों शादी करनेवाले है, destination wedding.(७)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब अचानक उनके प्यार के चर्चे आसमान पर है और हीरोइन को हॉलीवुड ऑफर आती है, शादी के दिन वो उसे हां कहती है और दोनों के लिए हॉलीवुड करियर सेट करती है! लेकिन अब इंस्ट्रकर के दिल में एकदम से फेमिनिज्म जाग उठता है उसकी आजादी और करियर को लेकर, इसलिए वो मंडप से भाग जाती है!(८)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब आते हैं तीसरी महिला जो कि एक पत्रकार है! जिसके जीवन करियर और अलग अलग बन्दों के साथ सोने के अलावा तीसरा कोई ऐम ही नहीं है! दोस्त के साथ हूक अप, अपने डॉक्टर के साथ हूक अप और प्यार में पड़ती है ४ more shots बार के बार टेंडर के! प्यार बार वाले से करती है और हूक अप डॉक्टर से.(९)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब बार वाला उसको डॉक्टर से किस करते देख लेता है और ब्रेक अप कर देता है, शादी करके आगे बढ़ता है! तब तक डॉक्टर तो स्टैंड बाय पर है ही! अब अचानक से कुछ महीने बाद फिर से बार वाले और उसके बीच इलू इलू होता है और उसके लिए वो उसकी प्रेमिका/बीवी को छोड़ देता है.. (१०)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        उन लोगों के साथ रहे अब १ महीना बीत जाता है और उसको पता चलता है कि वो २ महीना प्रेग्नेंट है, जो बच्चा उस डॉक्टर का है! इतने मॉर्डन है कि डॉक्टर और ये बच्चे परेतिंग करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं बिना किसी फिजिकल रिलेशन ऑफकोर्स और इस चुटियापे से अभी तक बार वाला अंजान है! (११)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब उसको पता चलता है कि मैडम किसी और से प्रेग्नेंट है इसलिए वो उसे छोड़ देता है और ये महान देवी डॉक्टर के साथ को परेटिंग करने के लिए सिंगापुर जाने तक तैयार हो जाती है! अब बार वाला फिर से आ जाता है उसे अपनाने के लिए और डॉक्टर से झगड़ लेता है, तभी लड़की का मिसकैरेज हो जाता है! (१२)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब वो इतनी दुखी हो गई है मिसकैरेज को लेकर कि वो उस डॉक्टर को भी छोड़ देती है और बार वाले के साथ सच्चा वाला प्यार भी हवा बनकर उड़ जाता है! सो अल्टीमेटली अब वो फिर से आज़ाद पंछी है! इस दौरान एक बात कहना तो भूल ही गई कि कतई इंटेलेक्चुअल लेफ्टिस भी है ये.. (१३)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        जज की हत्या पर काफी प्रोपगंडा चलाकर बुक लिखती है और सरकार पर हल्ला बोल करती है! उसको लगता है कि पूरी दुनिया गलत है और एक उसकी पत्रकारिता ही आखरी सत्य है! खैर अब वो न डॉक्टर के साथ है न बार वाले के साथ.. फिलहाल दुःख में है.. (१४)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब आते हैं आखरी महिला पर जिसे गूज्जू दिखाया गया है जो कि अपने ओवर वेट से इतनी परेशान है कि उसकी माता उसके डायट और उसे सेक्सी दिखाने के चक्कर में लगी रहती है! डिप्रेशन के चलते मैडम किसी सेक्स साइट पर अकाउंट बनाकर अंग प्रदर्शन करती है और ढेर सारी लाइक और अटेंशन बटोरती है! (१५)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसका एक कस्टमर (फॉलोवर) उसके ही आनेवाले पति और बेस्ट फ्रेंड का पिता निकलता है मानि की ससुर! ससुर की नीयत बिगड़ती है और होनेवाली बहू को बैल्क मेल करता है लेकिन बहू बहादुर है और सच बोल देती है! ऐंड ऑफ मैरिज उसका भी और उसके सास ससुर का भी! (१६)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब कुछ महीने वो उसके एक्स मंगेतर को स्टॉक करती रहती है और वो इसे, लेकिन इन बिटवीन दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ हूक अप तो चालू ही है मोहतरमा का! अब वो बॉयफ्रेंड को भी टाटा, बिचारा वो मंगेतर फिर से इसे अपनाने के लिए आता है तो यह मैडम उसे ठुकरा देती है यह कहकर कि मैं रेडी नहीं हूं!(१७)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        अब आते है फिर से वकील साहिबा पर जो कि अभी किसी तीसरे शादीशुदा इन्सान जो कि खुद को ओपन मैरिज में है कहता है और जोकि उसका वर्क पार्टनर भी है उसके साथ सिर्फ सेक्सुअली इन्वॉल्व होती है! जब पता चलता है कि वो ओपन मैरिज नहीं बल्कि धोखा था सावित्री बनकर चली जाती है! (१८)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        तो अब वकील साहिबा लगभग ३ अफेयर के बाद भी आज़ाद है, जीम इंस्ट्रक्टर अपनी पसन्द की लड़की के साथ शादी के मंडप से भागकर आज़ाद है, पत्रकार बार वाले और डॉक्टर का काटकर आज़ाद है और गुज्जू लड़की सारे बॉयफ्रेंड और मंगेतर को टाटा बोलकर भी आज़ाद है.. (१९)
                        
                        
                        
                        
                                                
                    
                    
                                    
                    
                        
                        
                        पूरी सीरीज का केवल एक ही मकसद है यूथ को भटकाना.. कभी आज़ादी के नाम पर, कभी आगे बढ़ने के नाम पर, कभी हूक अप के नाम पर, कभी सब चलता है यार के नाम पर और कभी सारे सेक्शुअल रिलेशन को सही ठहराने के नाम पर.. 
इतनी वाहियात सीरीज को ग्रीन सिग्नल भी मिल जाती है और उफ्फ तक नहीं होती!
                    
                
                इतनी वाहियात सीरीज को ग्रीन सिग्नल भी मिल जाती है और उफ्फ तक नहीं होती!
 
                         Read on Twitter
Read on Twitter 
                                     
                                    