छत्तीसगढ़ में अब तक 4377 संदिग्धों की जाँच की गई है, जिनमे से 3969 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 377 सैंपल की जाँच चल रही है, जबकि कुल मरीज की संख्या 31 है, जिनमे से 10 मरीज स्वस्थ हो के घर जा चुके है।
#CoronaVirusUpdate
#CoronaVirusUpdate
छत्तीसगढ़ में कुल 29 जिले है, जिनमे से 5 जिले कोरोना से प्रभावित है, बाकि 26 जिलो में अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं पाए गये है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण कदम इस महामारी से लड़ने के लिए उठाये है, जिसे पूरे देश में एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।
@bhupeshbaghel @TS_SinghDeo
@bhupeshbaghel @TS_SinghDeo
1. राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन कार्ड धारकों को अप्रैल एवं मई माह 2020 का चावल का एकमुश्त वितरण करने का निर्णय लिया है।
@bhupeshbaghel
@bhupeshbaghel
इसके लिए खाद्य विभाग द्वारा आबंटन जारी करते हुए अंत्योदय, प्राथमिकता और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को माह अप्रैल एवं मई 2020 के चांवल के साथ नमक और शक्कर का भी एकमुश्त वितरण माह अप्रैल 2020 में करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
2- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अवकाश अवधि में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना में मध्यान्ह भोजन हेतु 40 दिन का सूखा दाल और चावल बच्चों के पालकों को स्कूल से प्रदाय किया जाएगा।
Read on Twitter